सोनीपत: गोहाना में करीब 17 एकड़ गेहूं, एकड़ फांस और एक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. आग को काबू करने के लिए दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि गोहाना बरोदा-बुटाना रोड पर दोपहर को खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से छह किसानों की साढे 17 एकड़ गेहूं की फसल और 6 एकड़ फांस जल गए. आग से खेत में खड़ा एक ट्रैक्टर भी जल गया. किसानों ने खेतों में आग लगने की सूचना दमकल केंद्र को दी. किसानों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने के लिए ट्रैक्टरों से आग के चारों तरफ खेतों की जुताई कर दी.
गोहाना में करीब 17 एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग ये भी जानें-चंडीगढ़: लोगों ने सेक्टर-30 के बाद सेक्टर-27 को को भी किया सील
दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इन दिनों खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है. आग की लपटें देख आसपास के खेतों में फसल कटाई का कार्य कर रहे किसान इकठ्ठा हो गए. किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. किसान ट्रैक्टर की स्प्रे टंकी से पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके.
किसानों ने आग को बढ़ता देख दमकल केंद्र को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकलकर्मी दो गाड़ियां लेकर खेतों में पहुंचे. दमकलकर्मियों ने किसानों की मदद से दो घंटों में आग पर काबू पाया. आग की चपेट में खेत में खड़ा किसान विरेंद्र का ट्रैक्टर भी आ गया. किसानों का कहना है कि फसल जलने से उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.