हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी वाले ताऊ देवीलाल के हितैषी हैं तो इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आएं- अभय चौटाला - सिंघु बॉर्डर ताउ देवीलाल श्रद्धांजलि

ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर इनेलो नेता अभय चौटाला सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे और ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने जननायक जनता पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

abhay chautala visit farmers protest singhu border
abhay chautala visit farmers protest singhu border

By

Published : Apr 6, 2021, 3:26 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला उनको श्रद्धांजलि देने सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर जननायक जनता पार्टी के नेता ताऊ देवीलाल के पदचिन्हों पर चलने वाले सच्चे हितैषी हैं तो अपना इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आएं और पहली पंक्ति में बैठे.

ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर इनेलो नेता अभय चौटाला सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे

अभय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने अपना जीवन किसानों के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने ही बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत पूरे देश में की. जननायक जनता पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर बैठकर उनको विचार करना चाहिए उनको श्रद्धांजलि देकर किसानों के बीच में आए हम उनका भी स्वागत करेंगे. जेजेपी ने ताऊ देवीलाल की नीतियों को बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये आंदोलन लंबा चलेगा, लेकिन किसान सरकार के सामने नतमस्तक नहीं होगा. किसी भी कीमत पर सरकार को किसानों के सामने झुकना ही पड़ेगा.

वहीं एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, हरियाणा को उसका पानी मिलना चाहिए. ये हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी है कि वह नहर बनवाकर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाएं, लेकिन इस मुद्दे पर भी बीजेपी ने हरियाणा और पंजाब के लोगों को बांटने का काम किया.

ये भी पढ़ें- नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details