सोनीपत:तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला उनको श्रद्धांजलि देने सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर जननायक जनता पार्टी के नेता ताऊ देवीलाल के पदचिन्हों पर चलने वाले सच्चे हितैषी हैं तो अपना इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आएं और पहली पंक्ति में बैठे.
अभय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने अपना जीवन किसानों के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने ही बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत पूरे देश में की. जननायक जनता पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर बैठकर उनको विचार करना चाहिए उनको श्रद्धांजलि देकर किसानों के बीच में आए हम उनका भी स्वागत करेंगे. जेजेपी ने ताऊ देवीलाल की नीतियों को बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है.