सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर इनेलो पार्टी ने भी कमर कस ली है. इस उपचुनाव को जीतने के लिए ऐलनाबाद से विधायक और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. बरोदा विधानसभा के पहले चरण में 25 गांव का दौरा करने के बाद अभय सिंह चौटाला रविवार से दोबारा बरोदा विधानसभा के 5 गांवों का दौरा किया.
उपचुनाव को लेकर इनेलो ने तैयारी तेज की
इस दौरान उन्होंने नूरन खेड़ा गांव के बाद ईसापुर खेड़ी गांव में लोगों के बीच पहुंचे और अपनी पार्टी का प्रचार किया. अभय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस बीजेपी जेजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और आने वाले बरोदा उपचुनाव में इनेलो पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
अभय चौटाला ने बड़ौदा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा, देखें वीडियो 25 गांवों का किया दौरा
अभय चौटाला ने कहा कि पहले चरण में मैंने 25 गांव का दौरा किया था. 25 गांव के लोगों का उत्साह देखकर पूरे हरियाणा में एक मैसेज गया कि आने वाले समय में यहां के युवा बरोदा विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस और जयचंदो को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे.
'यहां के युवा हो चुके हैं जागरूक'
उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए बरोदा विधानसभा में इंडियन नेशनल लोकदल के कैंडिडेट को जिताने का काम करेंगे. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कल गांव जागसी में युवाओं का उत्साह देख कर प्रदेश में एक मैसेज एक गया कि बरोदा विधानसभा के युवा जागरूक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि यहां के युवा जानते हैं कि पिछली सरकार कांग्रेस और मौजूदा सरकार उनके साथ विश्वासघात किया है.
ये भी पढ़ें- जनता को रोटी जुमले से नहीं रोजगार से मिलती है: दीपेंद्र हुड्डा
गौरतलब है कि बरोदा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ चुकी है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. बरोदा में लगातार जनसभाएं की जा रही हैं. एक तरफ बीजेपी-जेजेपी चुनाव जीतना का दावा ठोक रही है. उधर, विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो ने भी पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है.