सोनीपतःआगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राई में आज इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान विधानसभा चुनाव में इनेलो उम्मदीवारों की सूची की घोषणा को लेकर अभय ने कहा कि चुनावों की घोषणा होने के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.
'युवाओं और महिलाओं का खास महत्व'
अभय चौटाला ने कहा कि अभी तो जिनका दिवालिया निकला हुआ होता है वही टिकटों का बंटवारा करते हैं. हम तो आराम से टिकटों का बंटवारा करेंगे हमे कोई जल्दी नहीं है. विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकटों की भागेदारी पर अभय चौटालान ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत युवाओं को इनेलो मौका देगी वहीं करीब 33 प्रतिशत महिलाओं को इनेलो ने टिकट देने का निर्णय लिया है.
'कोई भी लड़ सकता है चुनाव'
वहीं बबीता फोगाट के चुनाव लड़ने के सवाल पर अभय ने कहा कि आज कोई भी चुनाव लड़ सकता है. रिपोर्टर से अभय चौटाला ने कहा कि आप खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए एक फार्म ही भरना होता है. ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 75 प्लस का शोर मचाने वाले इस बार 15 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे. इनेलो का कार्यकर्ता अगर मेहनत करेगा तो सत्ता दूर नहीं. विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी सबका रिकॉर्ड तोड़ेगी और जीत हासिल करेगी.