हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अधिकारी कश्मकश में हैं, सीएम की मानें या किसी मंत्री की- अभय चौटाला - abhay chautala on bjp jjp govt

सोनीपत पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि वो लगातार संगठन की बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में विधानसभा स्तर पर बैठक की जाएगी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जेजेपी-बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

अभय चौटाला
अभय चौटाला

By

Published : Jan 11, 2020, 4:17 PM IST

सोनीपत:प्रदेश की राजनीति में दोबारा से अस्तित्व में आने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में इनेलो द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. सोनीपत जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला पहुंचे.

अस्तित्व पाने की कोशिश में इनेलो
इस दौरान इनेलो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी भी मौजूद रहे. अभय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया और प्रदेश की जेजेपी-बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जा रही है.

'अधिकारी कश्मकश में हैं, सीएम की मानें या किसी मंत्री की'

ये भी पढ़ें- जब चोर को नहीं पकड़ पाई रादौर पुलिस तो किसान को 45 हजार देकर किया इंसाफ

उन्होंने बताया कि इससे पहले छह जिलों की बैठक की जा चुकी है और 21 जनवरी तक सब जिलों की बैठकर पूरी कर ली जाएंगी. उसके बाद फरवरी महीने में विधानसभा स्तर पर बैठकें की जाएंगी.

'अधिकारी सीएम की बात मानें या किसी मंत्री की'
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग सरकार से उम्मीद करते हैं कि वो लोगों से किए वायदे को पूरा करें, लेकिन नई सरकार की हालत ऐसी है कि अधिकारी भी कश्मकश में है रहते हैं कि वो सीएम की बात माने या किसी मंत्री की.

अभय चौटाला ने कहा कि सरकार में कुछ अधिकारी तो ऐसे हैं जो अब तक भी अपने विभाग के मंत्री को जाकर ये भी नहीं बताकर आए कि इस विभाग के वो अधिकारी हैं. ऐसे में ये हालात पर प्रदेश के लोगों के साथ बड़ा विश्वासघात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details