हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला के चुनावी वादे, 'सरकार आने पर कर्ज माफी के साथ देंगे 24 घंटे बिजली' - 24 घंटे बिजली

इनेलो नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने सोनीपत की जनता से कई वादे किए हैं. अभय ने कहा कि इनेलो की सरकार आने के बाद गरीब, किसान, छोटे दुकानदारों का 100 फीसदी कर्जा माफ किया जाएगा.

अभय चौटाला, इनेलो नेता

By

Published : Jul 6, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 11:41 PM IST

सोनीपतः आगामी विधानसभा की तैयारियों को लेकर इनेलो ने सभी 90 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सबसे पहले सोनीपत विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश के लोगों के लिए कई घोषणाएं की.

सोनीपत की जनता से अभय ने किए 'चुनावी' वादे

अभय चौटाला ने जनता से किए ये वादेः

  • बिजली के दाम आधे करके 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
  • पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को रिटायर होने के बाद 10 हजार पेंशन देने का वादा.
  • शहर के जवानों के लिए रिटायर होने के बाद 100 गज का प्लाट.
  • गांव के जवानों के लिए रिटायर होने के बाद 200 गज का प्लाट.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इनेलों की सरकार बनने के बाद गरीब, किसान, छोटे दुकानदार, चाहे वो किसी शहर का हो या गांव का, या किसी छोटे कस्बे का, उसका 100 फीसदी कर्जा माफ किया जाएगा.

Last Updated : Jul 6, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details