हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'रामकुमार गौतम बरोदा में जात-पात की राजनीति कर रहे हैं' - abhay chautala news

अभय चौटाला ने कहा है कि बरोदा उपचुनाव इनेलो जीत रही है. कांग्रेस और बीजेपी में नूरा कुश्ती चल रही है. वहीं उन्होंने योगेश्वर दत्त की पत्नी द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

abhay chautala big statement on ramkumar gautam baroda byelection
abhay chautala big statement on ramkumar gautam baroda byelection

By

Published : Oct 22, 2020, 4:07 PM IST

सोनीपत:बरोदा में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसलिए सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में इनेलो नेता अभय चौटाला ने 14 गांवों में जनसभा की ओर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में नूरा कुश्ती चल रही है. कांग्रेस ने तो अपना उम्मीदवार उतार दिया है और दोनों पार्टियों ने इस हलके के लिए कोई विकास कार्य नहीं करवाए हैं. ये हलका इस बात को लेकर इनेलो की तरफ झुक रहा है और इनेलो इस बार चुनाव में जीत रही है.

'रामकुमार गौतम बरोदा में जात-पात की राजनीति कर रहे हैं'

'योगेश्वर दत्त की पत्नी समझदार हैं'

वहीं उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त की पत्नी जिस तरह से मीडिया में बयान दे रही हैं कि वो बीजेपी को ना देख कर योगेश्वर दत्त को देखें और वोट दें इससे कहीं ना कहीं साफ हो रहा है कि बीजेपी से लोगों का विश्वास उठ चुका है और योगेश्वर दत्त की पत्नी समझदार हैं.

'क्या बरोदा में हुड्डा की जमीन है'

अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बरोदा को अपना घर बताते हैं लेकिन वो हमें बताएं कि उनकी कोई भी जमीनी यहां पर है. अगर उनकी जमीन यहां हैं तो हम मान लेंगे को बरोदा उसका घर है.

'गौतम जात-पात की राजनीति कर रहे हैं'

अभय चौटाला ने रामकुमार गौतम द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि रामकुमार गौतम यहां पर जात-पात की राजनीति करने आए हैं और यहां की जनता ये सब कुछ समझ चुकी है.

ये भी पढे़ं-टोहाना: 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर किसान की जमीन का हुआ गलत रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details