सोनीपत:बरोदा में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसलिए सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में इनेलो नेता अभय चौटाला ने 14 गांवों में जनसभा की ओर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में नूरा कुश्ती चल रही है. कांग्रेस ने तो अपना उम्मीदवार उतार दिया है और दोनों पार्टियों ने इस हलके के लिए कोई विकास कार्य नहीं करवाए हैं. ये हलका इस बात को लेकर इनेलो की तरफ झुक रहा है और इनेलो इस बार चुनाव में जीत रही है.
'योगेश्वर दत्त की पत्नी समझदार हैं'
वहीं उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त की पत्नी जिस तरह से मीडिया में बयान दे रही हैं कि वो बीजेपी को ना देख कर योगेश्वर दत्त को देखें और वोट दें इससे कहीं ना कहीं साफ हो रहा है कि बीजेपी से लोगों का विश्वास उठ चुका है और योगेश्वर दत्त की पत्नी समझदार हैं.