हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दी आरोग्य सेतु एप की जानकारी

केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया है. ये खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

AarogyaSetu application
AarogyaSetu application

By

Published : Apr 13, 2020, 10:06 PM IST

सोनीपत: यदि आप कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण में आने से बचना चाहतें हैं तो आरोग्य सेतु एप इस काम में आपकी मदद करेगा. जैसे ही कोरोना से संक्रमित व्यक्ति आपके आस पास आएगा तो तुरंत आपको इस एप में नोटिफिकेशन मिल जाएगा. जिसके आप सतर्क हो सकते हैं.

इस बात की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि सरकार ने इस को लॉन्च किया है. कोविड-19 के संक्रमण से कैसे बच सकते हैं? इसमें एप में सभी प्रकार की जानकारी दी गई है. केंद्र सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए इस एप को बनाया है. मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर ले. समय-समय पर सरकार उसमें कोविड-19 से बचने की गाइड लाइन जारी करती रहेगी.

बता दें कि आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में करीब 1 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है. सरकार का ये एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करेगा. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?

आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है. आरोग्य सेतु एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. इस एप को मोबाइल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. आप अपने सर्च बार में AarogyaSetu लिखें. और आइकन आने पर डाउनलोड कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details