सोनीपत:आम आदमी के नेता विमल किशोर ने मनोहर सरकार पर गायों की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर वोट लेने वाली बीजेपी की सरकार में गोवंश की हालत बेहद खस्ता है.
कविता जैन के आवास के बाहर छोड़ा गोवंश
मजे की बात तो यह है कि आप कार्यकर्ताओं ने देर रात सड़कों पर घूम रहे गोवंश को हांककर सेक्टर 14 स्थित कैबिनट मंत्री कविता जैन के आवास के बाहर छोड़ दिया.
सड़क पर घूमते आवारा पशु, क्लिक कर देखें वीडियो 'गाय पर करोड़ों खर्च, लेकिन काम नहीं हुआ'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा कि सड़क पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं और गाय कचरे के ढेर पर पॉलिथीन खा रही है. विमल किशोर ने सरकार पर आरोप लगाया कि गाय और गोवंश के रखरखाव में करोड़ों का घोटाला हुआ है, जिसे मंत्री गबन कर गए हैं.
'बीजेपी सिर्फ गाय के नाम पर मांगती है वोट'
उन्होंने कहा कि सरकार गाय माता के नाम पर वोट तो मांगती है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही गायों को भूल जाती है. उन्होंने ये भी कहा कि बेसहारा गाय व गौवंश के रखरखाव पर हर महीने पच्चीस लाख रूपये का खर्च दिखाकर सरकारी पैसों को डकारा जा रहा है.
आए दिन हो रही है दुर्घटना
बताया कि हरियाणा में गौ सेवा का बजट 45 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपये तक कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद आवारा पशुओं की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. जहां अधिकारी मस्त हैं तो वहीं जनता इन आवारा पशुओं से घटने वाली दुर्घटनाओं से पस्त है.
सरकार की निष्क्रियता दिखी
गौरतलब है कि हर रात इन आवारा पशुओं की वजह से होने वाली कई सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. इस तरफ कोई भी कदम न लेना सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता को दिखाता है.
गाय को कार्यालयों के बाहर छोड़कर प्रदर्शन की चेतावनी
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सड़कों को कैटल फ्री नहीं किया गया तो बेसहारा पशुओं को नगर निगम और डीसी के कार्यालय के बाहर छोड़कर प्रदर्शन करेंगे.