हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए AAP और कांग्रेस ने मिलाया हाथ - हरसिमरत कौर बादल - हरसिमरत कौर बादल न्यूज

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल राई के कुंडली स्तिथ राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उधमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान ( निफ्टम ) के तीसरे दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंची थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरसिमरत कौर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अबकी बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए ए और बी टीमों की तरह चुनाव लड़ा है.

Harsimrat Kaur Badal
Harsimrat Kaur Badal

By

Published : Feb 10, 2020, 1:47 PM IST

सोनीपतः कुंडली स्तिथ राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उधमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान ( निफ्टम ) में तीसरे दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने छात्र और छात्राओं को डिग्री दी. इस मौके पर हरसिमरत कौर बादल ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा.

दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए AAP और कांग्रेस ने मिलाया हाथ - हरसिमरत कौर बादल

AAP और कांग्रेस पर वार

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ए और बी टीम की तरह काम कर रही हैं. कांग्रेस ने तो अबकी बार आम आदमी पार्टी की चुनाव में सहायता की. अबकी बार कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव ना के बराबर लड़ा है, वहीं हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल की बातें तो बड़ी-बड़ी हैं. लेकिन ग्राउंड पर कोई भी काम नहीं हुआ है, केजरीवाल केवल इश्तहारों पर बात करते हैं.

छात्रों में दिखा जोश

निफ्टम के तीसरे दीक्षांत समारोह के बाद छात्र और छात्राओं में एक अलग तरह का जोश दिखाई दिया, अपने क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्रा सुरभि ने कहा कि हमें गर्व है कि हम निफ्टम से पास आउट हुए हैं और हम अपना और देश का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- रंजीत चौटाला का आपत्तिजनक बयान, कुमारी शैलजा को बताया सोनिया गांधी की घरेलू नौकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details