सोनीपत: हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन ने प्रदेश में आज 1 दिन की हड़ताल करने का अह्वान किया है. इसी को लेकर गोहाना अनाज मंडी में भी किसान के खाते में पेमेंट और लिफ्टिंग की पॉलिसी को लेकर व्यापारियों ने अनाज मंडी में खरीद बंद कर हड़ताल का समर्थन किया.
आढ़तियों ने सरकार से जल्द ही उनकी मांगें मानने की बात कही. मंडी व्यापारी एसोसिएशन प्रधान डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन की तरफ हड़ताल करने का संदेश आया था.