गन्नौर: रामनगर रोड स्थित एक फैक्ट्री में बने कमरे में फंदा लगा कर एक कर्मचारी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सामान्य अस्पताल भिजवा दिया. मृतक की पहचान गांव कुरमोर जिला संत कबीर नगर यूपी निवासी 40 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार मृतक राजेश कई वर्षों से इस फैक्ट्री में खराद का काम करता था. मृतक का पुत्र रणजीत भी इसी फैक्ट्री में काम करता था. वह अपने पिता के साथ फैक्ट्री में ही ऊपर बने दूसरे कमरे में रहता था. रणजीत ने बताया कि उसके पिता मंगलवार को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए थे.
फैक्ट्री के कमरे में कर्मचारी ने लगाया फंदा, रिपोर्ट बेटे को फंदे से लटके मिले पिता
मृतक के बेटे के मुताबिक बुधवार की सुबह उसके पिता ने जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजा के ऊपर लगे जाली से देखा तो उसके पिता ने कमरे में खुद को फांसी लगा रखी थी. इस पर उसने मामले की सूचना थाना बड़ी पुलिस को दी. सूचना के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा कटर की मदद से तुड़वाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर नमूने लिए गए हैं. फांसी लगाने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए:अब रोटी की लड़ाई के साथ जान बचाना भी बेहद जरूरी है: ओपी धनखड़