सोनीपत: गोहाना के गांव बुटाना में ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाना बजाने पर युवक ने टोका तो तीन युवकों ने पहले तो उनके घर पर ईंटें बरसा दी. इसके बाद उनकी मां की भी पिटाई (woman beaten up in Gohana) कर दी. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये.
पुलिस को दी शिकायत में गांव बुटाना निवासी सुमित ने बताया कि देर रात को करीब 10 बजे उनके घर के सामने गली में गांव के ही सुनील व देवेंद्र उर्फ काला अपना ट्रैक्टर लेकर खड़े थे. जहां दोनों आरोपी ट्रैक्टर पर बैठकर ही शराब पी रहे थे और ऊंची आवाज में गाना बजा रहे थे. इसको लेकर जब हमने दोनों को टोका तो वह उन्हें गालियां देते हुए वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें-फतेहाबाद ऑनर किलिंग मामला: पत्नी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठा पति, एक महीने पहले हुई थी हत्या