हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धू-धू कर जलता रहा ट्रक, आग को बुझाने से पहले दमकल गाड़ी भी हादसे का शिकार

खरखौदा में एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. आग बुझाने आई दमकल गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई.

By

Published : Jun 6, 2020, 6:24 PM IST

A truck caught fire in Kharkhoda
A truck caught fire in Kharkhoda

सोनीपत: खरखौदा में खड़े एक ट्रक में शनिवार सुबह करीब 4 बजे आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक ड्राइवर ने जलते ट्रक को दौड़ाकर गांव में बने श्मशान के पास खड़ा कर दिया, ताकि गांव में कोई बड़ा हादसा न हो. जैसे-जैसे समय बढ़ता गया आग ने पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया.

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. करीब 6 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई. लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही एक हादसे का शिकार हो गई. जल रहे ट्रक से महज 50 मीटर की दूरी पर दमकल गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब की तरफ खिसक गई. इसके बाद दूसरी दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया.

खरखौदा में ट्रक में लगी आग को बुझाने आई दमकल गाड़ी भी हुई हादसे का शिकार, देखें वीडियो

ये भी जानें-सोनाली फोगाट के खिलाफ टोहाना में मार्केट कमेटी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

गनीमत रही कि आग लगने की वजह से ट्रक का डीजल टैंक नहीं फटा. साथ ही फायर इंस्पेक्टर ने बताया कि खरखौदा के अन्दर दमकल केन्द्र पिछले 3 साल से बना हुआ है, लेकिन आज तक उसमें पानी का ट्यूबवेल तक नहीं है. गाड़ी में पानी भरने के लिए दूसरी जगह जल आपूर्ति विभाग में जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details