सोनीपत: खरखौदा में खड़े एक ट्रक में शनिवार सुबह करीब 4 बजे आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक ड्राइवर ने जलते ट्रक को दौड़ाकर गांव में बने श्मशान के पास खड़ा कर दिया, ताकि गांव में कोई बड़ा हादसा न हो. जैसे-जैसे समय बढ़ता गया आग ने पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया.
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. करीब 6 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई. लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही एक हादसे का शिकार हो गई. जल रहे ट्रक से महज 50 मीटर की दूरी पर दमकल गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब की तरफ खिसक गई. इसके बाद दूसरी दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया.