सोनीपत: गन्नौर के ईदगाह रोड़ पर एक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे बने एक घर की दीवार से टकरा गया. जिसके चलते घर की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से घर की एक महिला और उसके दो बच्चे को गंभीर चोट आई है. घायल महिला और उसके बच्चों को इलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया. वहीं घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि ईदगाह रोड़ पर घर होने के कारण अकसर बच्चे यहां खेलते रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक अपने वाहनों को यहां पर बड़ी लापरवाही से चलाते हैं.