सोनीपत: गन्नौर में अपनी बहन के बेटे की शादी से लौट रहे सत्यवान की सैनीपुरा गांव के पास हाईवे 709 पर सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन चालक ने सत्यवान की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते सत्यवान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गोहाना के महमूदपुर गांव का रहने वाला था.
मृतक सत्यवान के लड़के सिद्धार्थ ने बताया कि देर शाम फोन आया था कि गांव सैनीपुरा और दरस कॉलेज के पास एक एक्सीडेंट हो गया है. जहां जाकर देखा तो उसके पिता का शव सड़क किनारे रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.