हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: बहन के घर शादी से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत - गोहाना सड़क हादसा

गोहाना में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

a person died in a Gannur road accident
बहन के घर शादी से लौट रहे किसान की हाईवे पर सड़क हादसे में मौत

By

Published : Nov 26, 2020, 11:16 AM IST

सोनीपत: गन्नौर में अपनी बहन के बेटे की शादी से लौट रहे सत्यवान की सैनीपुरा गांव के पास हाईवे 709 पर सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन चालक ने सत्यवान की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते सत्यवान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गोहाना के महमूदपुर गांव का रहने वाला था.

मृतक सत्यवान के लड़के सिद्धार्थ ने बताया कि देर शाम फोन आया था कि गांव सैनीपुरा और दरस कॉलेज के पास एक एक्सीडेंट हो गया है. जहां जाकर देखा तो उसके पिता का शव सड़क किनारे रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

बहन के घर शादी से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

वहीं जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव सैनीपुरा और दरस कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:बुधवार से हुई शुभ-विवाह मुहूर्त की शुरुआत, सजने लगी गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details