सोनीपत: गोहाना के बरोदा थाना क्षेत्र से युवती को ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता की बहन की शादी में आया था. जिसके बाद से ही आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर रेप कर रहा था.
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले चार साल से उसके साथ गलत काम कर रहा है. साथ ही आरोपी मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा था. हद तो तब हो गई जब आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी पीड़िता का बलात्कार करने की साजिश रची, लेकिन इससे पहले ही आरोपी कामयाब हो पाता पीड़िता मौके से भाग निकली.
बहन की शादी में आया था शख्स, युवती को 4 साल तक बनाता रहा हवस का शिकार ये भी पढ़िए:भिवानी में पत्नी ने प्रेमी तांत्रिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव की रहने वाली लड़की ने बताया कि एक शख्स उसे 4 साल से ब्लेकमेल कर रेप कर रहा है. आरोपी उसे बहन की शादी में आया था, जहां पहली बार उसने हैवानियत को अंजाम दिया था. उसने बताया कि आरोपी उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता था. एएसपी ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.