हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई कहासुनी, पोते ने कर दिया दादा का मर्डर - डीजे गाना कहासुनी हत्या

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने डीजे पर गाना बजाने को लेकर अपने दादा को मौत के घाट उतार दिया. उसने हत्या के लिए पाने से अपने दादा के सिर पर करीब 10 बार वार किया.

a man murder his grandfather for an argument over song of DJ in marriage in gohana
पोते ने की रिश्ते में लगने वाले दादा की हत्या

By

Published : Jul 2, 2020, 7:19 PM IST

गोहाना:जोली गांव में 29 जून को हुई सुरेश की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि मृतक का पोता लगता है. झज्जर जिले के गांव बहराना निवासी सुरेश जौली गांव में अपनी बहन के बेटे की शादी में एक रस्म निभाने के लिए आया था.

पुलिस के मुताबिक गांव जोली में सुरेश के साथ गांव बहराना निवासी रवि भी आया हुए था. रवि और सुरेश की शादी में रात समय डीजे पर गाने को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई, जिसकी वजह से रवि ने रात के समय ही सुरेश को गांव के पास ले गया. वहां गाड़ी के पाने से सिर पर 8 से 10 बार वार कर सुरेश की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गया.

पोते ने की रिश्ते में लगने वाले दादा की हत्या, देखिए वीडियो

इस मामले में जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि रवि नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया है. जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान आरोपी और भी कई खुलासे कर सकता है.

ये भी पढ़ें-सिरसा में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details