सोनीपत: गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कार्य करते समय एक कर्मचारी करंट लगने से झुलस गया. जिसको लेकर कर्मचारी ने फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में शख्स ने बताया कि वो एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है.
गन्नौर: फैक्ट्री में काम करने हुए करंट की चपेट में आया कर्मचारी - गन्नौर फैक्ट्री कर्मचारी करंट
गन्नौर एक फैक्ट्री में काम करने वाला कर्मचारी करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद कर्मचारी ने फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
फैक्ट्री में काम करने हुए कर्मचारी को लगा करंट, फैक्ट्री प्रबंधक पर लगाए लापरवाही के आरोप
एक दिन वो फैक्ट्री में भट्टटी के पास काम कर रहा था. तभी अचानक से उसे भट्टटी से कंरट लग गया और वो नीचे गिर गया. उसने बताया कि उसका इलाज पानीपत अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए:जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'