सोनीपत :प्रदेश में अपराध के मामले रूकने का नाम नही ले रहे हैं सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कौशिस कर रही है. लेकिन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हे पुलिस का जरा सा भी डर दिखाई नहीं दे रहा है.
ताजा मामला ख़रखौदा शहर से सामने आया है यहां एम सी डी दिल्ली में सुपरवाइजर प्रदीप को उस समय गोली से भून दिया गया जब वह रात के समय डयूटी से लौट रहा था. घायल शख्स ख़रखौदा के गोपालपुर गांव का रहने वाला है.
सोनीपतः दिल्ली से घर लौट रहा था सुपरवाइजर, बदमाशों ने मारी गोली वहीं गोली लगने के बाद घायल शख्स को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल शख्स की हालत खराब होने के चलते उन्हे रोहतक के पीजीआई में रैफर कर दिया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घायल शख्स के परिवार के लोग घटना के बाद सदमें में दिखाई दे रहें हैं.
ये खबर भी पढ़िए :फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जहा उन्होने घटना का जायजा लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घटना को लेकर ख़रखौदा के एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को अहम सुबूत हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.