सोनीपत: हरियाणा की सोनीपत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले कनक चंद वर्मा और उसके बेटे विजय वर्मा और दो बेटियों संध्या और मनसा वर्मा को गिरफ्तार किया है. चारों पर आरोप हे कि उन्होंने अतुल कौशिक नाम के व्यापारी से शॉपिंग मॉल खुलवाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए ठगी की (Shopping Mall Fraud Case In Sonipat) थी. सोमवार को चारों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इस मामले में विजय वर्मा को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले में अब गहनता से जांच में जुटी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसके साथ एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने शॉपिंग मॉल दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में साल 2019 में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. लेकिन इस पूरे मामले में नामजद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. रविवार देर शाम पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की इस ठगी के आरोपी गुरुग्राम में है. इस पर पुलिस ने उन्हें वहां से दबोच (Sonipat Fraud Family Arrested) लिया.
ये भी पढ़ें-रोहतक में महिला डॉक्टर से ठगी: साइबर ठग ने झांसे में लेकर ठगे 10 हजार रुपये