हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शॉपिग मॉल के नाम पर व्यापारी से ठगे दो करोड़ रुपये, बाप- बेटे के साथ दो बेटियां भी गिरफ्तार - Haryana News in Hindi

Shopping Mall Fraud Case In Sonipat: हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों पर सोनीपत के एक व्यापारी से शॉपिंग मॉल के नाम पर 2 करोड़ की ठगी का आरोप है.

Shopping Mall Fraud Case In Sonipat
पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Dec 27, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 4:56 PM IST

सोनीपत: हरियाणा की सोनीपत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले कनक चंद वर्मा और उसके बेटे विजय वर्मा और दो बेटियों संध्या और मनसा वर्मा को गिरफ्तार किया है. चारों पर आरोप हे कि उन्होंने अतुल कौशिक नाम के व्यापारी से शॉपिंग मॉल खुलवाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए ठगी की (Shopping Mall Fraud Case In Sonipat) थी. सोमवार को चारों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इस मामले में विजय वर्मा को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले में अब गहनता से जांच में जुटी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसके साथ एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने शॉपिंग मॉल दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में साल 2019 में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. लेकिन इस पूरे मामले में नामजद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. रविवार देर शाम पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की इस ठगी के आरोपी गुरुग्राम में है. इस पर पुलिस ने उन्हें वहां से दबोच (Sonipat Fraud Family Arrested) लिया.

ये भी पढ़ें-रोहतक में महिला डॉक्टर से ठगी: साइबर ठग ने झांसे में लेकर ठगे 10 हजार रुपये

गिरफ्तार चारों आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, मुंबई, दिल्ली और हरियाणा के कई व्यापारियों से शॉपिंग मॉल दिलाने के नाम पर ठगी कर रखी है. इसकी भी पड़ताल अब सोनीपत पुलिस गहनता से कर रही है. कोर्ट ने इस मामले में विजय वर्मा को जहां चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है वहीं बाकी के अन्य तीनों आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-केंटाबिल शो रूम मैनेजर फर्जीवाड़े में गिरफ्तार, 5 लाख से ज्यादा के बेचे कपड़े बेचने का आरोप

सोनीपत में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात संदीप कुमार ने बताया कि साल 2019 में सोनीपत पुलिस ने एक 420 का मुकदमा दर्ज किया था. इसमें अतुल कौशिक नाम के एक शख्स के साथ एम-मार्ट नाम की कंपनी ने 2 करोड़ों रुपए की ठगी की थी. इस पूरे मामले में हमने गुरुग्राम से कनक चंद वर्मा, उसके बेटे विजय वर्मा और उसकी दो बेटियों संध्या वर्मा और मनसा वर्मा को गिरफ्तार किया. इन्होंने अतुल से करोड़ों रुपए एम-मार्ट नाम की कंपनी में बैंक से ट्रांसफर करवाए थे. इन चारों को आज कोर्ट में पेश किया गया है. इसमें विजय वर्मा का पुलिस ने 4 दिन का रिमांड मिला है.



हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 27, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details