हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार बच्चों को कुचला, एक की मौत, तीन घायल - सोनीपत

जाखौली गांव से सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. जहां बाइक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और चार बच्चों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई.

बच्चों पर चढ़ी स्कॉर्पियो

By

Published : Jun 14, 2019, 12:01 AM IST

सोनीपतःजाखौली निवासी विजयपाल गुरुवार शाम को बाइक पर सवार होकर गांव की ओर आ रहा था. इसी दौरान गांव के चौक के पास अचानक एक स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और चार बच्चों पर गाड़ी चढ़ा दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

गाड़ी की चपेट में आने से अक्षय और सपना बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं सपना को आईसीयू में उपचार दिया जा रहा है.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच अधिकारी बृजपाल का कहना है कि जांच और घायलों के परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details