सोनीपत: गन्नौर में सोमवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया जब एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. मिली जानकारी के अनुसार गन्नौर के नदीपुर माजरा गांव के समीप पश्चिमी यमुना लिंक नहर में कार का सन्तुलन बिगड़ने से कार नहर में जा रही. वहीं पास में नहर में नहा रहे युवकों को जब कार गिरती हुई दिखाई दी तो युवकों ने बिना देर किए कार सवार दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
सोनीपत रिश्तेदारी में जा रहे थे कार सवार
इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने फिर खुबडू पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकलवाया. दरअसल, जींद के सफीदों गेट निवासी दिनेश पुत्र ईश्वर व उसका साथी दीपक पुत्र कृष्ण कार में सवार होकर खुबडू झाल से सोनीपत जा रहे थे. जब वे नदीपुर माजरा गांव के समीप पहुंचे तो सड़क में बनें गड्ढों को बचाने के चक्कर में उनकी कार सन्तुलन बिगड़ने के कारण नहर में जा गिरी.
ये भी पढ़ें-गोल मशीन के नाम से मशहूर हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन
गर्मी व शाम का समय होने के कारण पास में ही आसपास के गांवों के युवक नहा रहे थे. उन्हें नहर में कार गिरती दिखाई दी तो वे तुरन्त कार की तरफ दौड़े और भागकर कार में सवार दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला. कार सवार युवकों ने बताया कि वे सोनीपत में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. अचानक कार का सन्तुलन बिगड़ने के कारण कार नहर में जा गिरी.