हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: सोमवार को मिले 98 नए केस, तीन लोगों की हुई मौत - सोनीपत कोरोना मौत

सोनीपत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में जहां 98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वहीं तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

sonipat corona update
sonipat corona update

By

Published : Jul 20, 2020, 9:34 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. सोमवार को सोनीपत में एक दिन में 98 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और तीन लोगों की जान भी गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 2484 हो गई है.

सोनीपत प्रदेश में तीसरे नंबर पर

सोनीपत में कोरोना ने किस कदर कहर मचा रखा है इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीजों के मामले में सोनीपत जिला गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद तीसरे नंबर पर है. वहीं प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भी सोनीपत जिला गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद तीसरे नंबर पर है.

कोरोना के मरीजों के मामले में सोनीपत राज्य में तीसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में सोमवार को मिले 694 नए केस, 6 लोगों की हुई मौत

सोमवार को सोनीपत में कोरोना ने तीन और लोगों की जान ले ली जिसके बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 28 हो गया है. वहीं सोनीपत में अब तक मिले 2484 संक्रमित मरीजों में से 1657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी 799 कोरोना केस एक्टिव हैं.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

प्रदेश की बात करें तो हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. सोमवार को प्रदेश में 694 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 हजार 858 हो गया है. जिनमें से 20 हजार 226 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 277 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं राज्य में अभी तक 355 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-नंबर अच्छे आएं या बुरे घबराने की जरूरत नहीं, साइकोलॉजिस्ट से सुनिए कैसे कर सकते हैं खुद को मोटिवेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details