सोनीपत:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में प्रत्येक परिवार को पहचान प्रदान करने के लिए परिवार पहचान पत्र पोर्टल की शुरूआत की है. इसके साथ ही विभाग की ओर से तेजी से लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं. अगर गोहाना की बात करें तो परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अभी तक 88 प्रतिशत लोगों ने अपने कार्ड बना लिए हैं.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सोनीपत जिले में परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं. गोहाना की बात करें तो 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि बाकी बचे 12 प्रतिशत लोगों के परिवार पहचान कार्ड भी जल्द ही नगर परिषद और पंचायत विभाग की ओर से बना दिए जाएंगे.
गोहाना में 88 प्रतिशत लोगों के बने परिवार पहचान पत्र ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: घर में दबे खजाने का झांसा देकर ठगी, 2 तांत्रिक गिरफ्तार
सरकार ने परिवार पहचान पत्र किया अनिवार्य
एसडीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनने के बाद सभी प्रकार की सरकारी योजनाएं आम व्यक्ति तक पहुंच जाएंगी. यही परिवार पहचान पत्र का फायदा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल हरियाणा के लगभग 17 विभागों की 495 सेवाएं और योजनाएं ऑनलाइन अटल सेवा केंद्र पर उपलब्ध हैं. लोग सरकारी कार्यालयों में योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त करने के लिए जाते हैं, लेकिन भविष्य में योजनाओं का लाभ लोगों को उनके दरवाजे पर प्रदान किया जाएगा. जिसके लिए परिवार पहचान पत्र का होना बेहद जरूरी है.