सोनीपत: भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ रही संख्या से गोहाना निवासी अभी बेखबर हैं और यहां पर एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है इसीलिए यहां लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे.
गोहाना सिटी थाना पुलिस ने अभी तक 6 पुलिस नाकों पर करीब 800 से ऊपर चलाना किए हैं और 90 वाहनों को इसमें इंपाउंड भी किया गया है. धारा 188 के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 66 केस, 192 हुए एक्टिव केस
गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि कोविड-19 वायरस में कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके लिए पुलिस उन को समझाने के साथ उनके चालान भी कर रही है. पुलिस ने अभी तक पिछले 1 महीने में 800 से ऊपर चालान किए हैं और लगभग 90 वाहनों को इंपाउंड किया है जिनमें सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल हैं.
एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि 188 धारा के तहत भी कई मामले दर्ज किए गए हैं. कई बार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जो भी कानून की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: लॉकडाउन-3 में मिलेंगी कई रियायतें, पढ़िए कौन-कौन सी दुकानें आज से खुलेंगी