हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में 24 घंटे में मिले 72 नए कोरोना मरीज, वृद्ध महिला की मौत - सोनीपत कोरोना एक्टिव केस

सोनीपत में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में जिले से 72 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, साथ ही एक वृद्ध महिला की भी कोरोना से मौत हुई है.

sonipat 72 new corona case
सोनीपत में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

By

Published : Apr 4, 2021, 3:40 PM IST

सोनीपत: लॉकडाउन खुलने के बाद सोनीपत में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सोनीपत जिले में बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो सोनीपत से 72 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि एक वृद्ध महिला की जान भी चली गई है.

ये भी पढ़िए:बिना मास्क पहने लोगों के काटे जा रहे चालान, करीब चार करोड़ रुपये वसूले गए: करनाल डीसी

सोनीपत जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो अभी तक सोनीपत जिले में 15868 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं और 88 संक्रमित मरीज अपनी जान गवां चुके है. सोनीपत जिले में पिछले 24 घंटे में 72 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में 445 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़िए:चरखी दादरी: बिना मास्क के रोडवेज बसों में यात्री नहीं कर पाएंगे सफर, एडवाइजरी जारी

सोनीपत के सीएमओ जेएस पुनिया ने कहा कि हम लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सर्च कर रहे हैं और जिले में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ताकि सोनीपत की जनता को इस वायरस से बचाया जा सके. हालांकि अभी तक सोनीपत जिले में 15,000 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़िए:उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन, जेजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़े कोविड-19 के नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details