सोनीपत: लॉकडाउन खुलने के बाद सोनीपत में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सोनीपत जिले में बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो सोनीपत से 72 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि एक वृद्ध महिला की जान भी चली गई है.
ये भी पढ़िए:बिना मास्क पहने लोगों के काटे जा रहे चालान, करीब चार करोड़ रुपये वसूले गए: करनाल डीसी
सोनीपत जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो अभी तक सोनीपत जिले में 15868 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं और 88 संक्रमित मरीज अपनी जान गवां चुके है. सोनीपत जिले में पिछले 24 घंटे में 72 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में 445 एक्टिव मरीज हैं.