हरियाणा

haryana

सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव केसों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 71 मामलों के साथ 332 पहुंचा आंकड़ा

By

Published : Jun 6, 2020, 3:15 AM IST

दिल्ली से सटे सोनीपत जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 71 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए. ऐसा पहली बार है जब किसी दिन सोनीपत जिले में इतने मामले एक साथ सामने आए हों. अब सोनीपत जिले में कुल मामले 332 हो गए हैं.

coronavirus positive case
coronavirus positive case

सोनीपत: शुक्रवार को सोनीपत जिले से एक साथ 71 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं अब सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 332 हो गया है.

जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि शुक्रवार शाम तक सोनीपत में कोरोना वायरस के 52 नए पॉजिटिव केस मिले. इसके बाद देर शाम आई रिपोर्ट में 19 और नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

इस प्रकार शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल नए मामलों की संख्या 71 पर पहुंच गई है, जबकि सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का अभी तक का आंकड़ा 332 हो गया है.

शुक्रवार को मिले 387 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 2435

अनलॉक-1 में ज्यादा छूटे देने के बाद हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सिर्फ 4 दिन में ही 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 387 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3668 पहुंच गई है. जिसमें से 1209 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2435 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details