सोनीपत: नगरपालिका खरखौदा की टीम ने शहर में 7 दुकानों को सील कर दिया. इसके साथ ही एक दुकानदार द्वारा मास्क नहीं लगाकर रखने पर दुकान संचालक का चालान काट दिया. नगरपालिका सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार की अगुवाई में निकली टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सफाई निरीक्षक का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
खरखौदा शहर में नियमों को ताक पर रखकर दुकानों को खोला जा रहा है. जिसकी खुद दुकानदार तक शिकायत कर चुके हैं. इस पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी नगरपालिका की तरफ से लगातार दी जा रही है. लेकिन दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर निर्धारित दिन के बजाए रोजाना दुकानों को खोल रहे हैं.
सोमवार को भी शहर में यही हाल था. ऐसे में नगरपालिका की एक टीम सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार की अगुवाई में शहर में दुकानों की जांच करने निकली तो कई दुकानें अपने निर्धारित दिन की बजाए मंगलवार को भी खुली मिली. जिस पर टीम ने कार्रवाई को अमल में लाते हुए उन्हें सील कर दिया.