हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा: लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 7 दुकानें सील, कई दुकानदारों पर जुर्माना - खरखौदा लॉकडाउन नियम तोड़ने पर 7 दुकानें सील

खरखौदा नगर पालिका की टीम ने अपने निर्धारित दिन की बजाए दूसरे दिन में भी दुकानें खोलने वाले संचालकों की दुकानों को सील कर दिया है. साथ ही मास्क लगाए बगैर घूमने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया है.

7 shops seal due to break lockdown rules in kharkhauda sonipat
7 shops seal due to break lockdown rules in kharkhauda sonipat

By

Published : Jun 17, 2020, 9:55 AM IST

सोनीपत: नगरपालिका खरखौदा की टीम ने शहर में 7 दुकानों को सील कर दिया. इसके साथ ही एक दुकानदार द्वारा मास्क नहीं लगाकर रखने पर दुकान संचालक का चालान काट दिया. नगरपालिका सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार की अगुवाई में निकली टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सफाई निरीक्षक का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

खरखौदा शहर में नियमों को ताक पर रखकर दुकानों को खोला जा रहा है. जिसकी खुद दुकानदार तक शिकायत कर चुके हैं. इस पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी नगरपालिका की तरफ से लगातार दी जा रही है. लेकिन दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर निर्धारित दिन के बजाए रोजाना दुकानों को खोल रहे हैं.

लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 7 दुकानें सील, कई दुकानदारों पर जुर्माना

सोमवार को भी शहर में यही हाल था. ऐसे में नगरपालिका की एक टीम सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार की अगुवाई में शहर में दुकानों की जांच करने निकली तो कई दुकानें अपने निर्धारित दिन की बजाए मंगलवार को भी खुली मिली. जिस पर टीम ने कार्रवाई को अमल में लाते हुए उन्हें सील कर दिया.

दुकानों को सील करने की कार्रवाई की खबर जैसे ही अन्य दुकानदारों तक पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया और चोरी-छीपे दुकानों को खोल रहे दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर चलते बने. ऐेसे में नगरपालिका की टीम सिर्फ सात ही दुकानों को सील कर पाई.

लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 7 दुकानें सील, कई दुकानदारों पर जुर्माना

इस दौरान बाजार में घूमने के दौरान एक दुकानदार बगैर मास्क लगाए मिला. जिस पर टीम ने उक्त दुकान के मालिक का भी चालान काट दिया. सफाई निरीक्षक का कहना है कि सभी को नियमों संबंधी पहले से ही सूचना दी जा चुकी है. इसके बावजूद कई दुकानदार नियमों को तोड़ रहे हैं, जिस पर अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-सीवरों की मशीनों से होगी सफाई, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details