सोनीपत:गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन लूट, हत्या, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कानून का बदमाशों में कोई खौफ नहीं रहा है. ताजा मामला गोहाना के मुगलपुरा रोड से सामने आया है, जहां दुकानदार से बंदूक की नोक पर 7 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
गोहाना में गन प्वाइंट पर दुकानदार से 7 लाख रुपये की लूट, देखें वीडियो दरअसल, मुगलपुर रोड पर अमूल आइसक्रीम की दुकान है. दुकान का मालिक घर से बैंक में जमा कराने के लिए 7 लाख रुपये लेकर निकलता है. कुछ देर बाद तीन बदमाश बगैर नंबर मोटरसाइकिल पर आते हैं और 2 बदमाश दुकानदार के सामने पिस्तौल दिखाकर दराज में रखे 7 लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-होडल में तेल के कैंटर से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
दुकानदार दीपक गिरधर का कहना है कि दुकान में बदमाश अंदर घुसे और मेरे सामने रिवॉल्वर तान दी. मेरी उनके साथ हाथापाई हुई. इतने में ही दराज में रखे पैसे लेकर बदमाश वहां से फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार ने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी और ये भी कहा कि उसकी किसी के काथ कोई रंजिश नहीं है.
गोहाना शहर थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि मुगलपुरा रोड पर अमूल के विक्रेता के साथ 7 लाख रुपये की गन प्वाइंट पर लूट हुई है. मौके पर जाकर देखा तो सीसीटीवी में तीन बदमाश लूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लूट की धाराओं के तहत दीपक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.