सोनीपत: कुंडली थाना पुलिस और एंटी गैंगस्टर यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाईवे लूट करने वाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी युवक दिल्ली एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने नरेला में एक फ्लैट किराए पर लिया था. लूट के बाद सभी आरोपी इसी फ्लैट में छुप जाते थे.
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सावन, शुभम, विजय, शिवदत्त, राजा, दीपांशु और अनीस के रूप में हुई. ये युवक उत्तर प्रदेश के शामली और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और सातों दोस्त हैं. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्दी अमीर बनने और ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर और सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर लूट की करीब 6 बड़ी वारदात कर चुके हैं. आरोपी लूट से पहले उस जगह की रेकी करते थे ताकि घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षित फरार हो जाएं. सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट और कुंडली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन सभी को धर दबोचा गया. पुलिस इनसे पूछताछ करके दूसरी वारदातों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.