गोहानाःजिले के विभिन्न गांव के रहने वाले 8 लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति से उसके बेटे समेत आठ लोगों को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 69 लाख रुपये की ठगी की गई है. आरोपी ने उच्च अधिकारियों से अपनी अच्छी जान-पहचान बताकर हरियाणा पुलिस से भर्ती कराने की बात कही थी. हालांकि अब पीडित व्यक्ति द्वारा से पैसे मांगने पर आरोपी ने उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है.
जिले के घड़वाल गांव निवासी कुलदीप ने बताया कि नवंबर 2017 पड़ोस की एक शादी में चंडीगढ़ के किशनगढ़ चौक के मनी माजरा निवासी विशाल वशिष्ट शामिल होने आया था. उस समय विशाल वशिष्ट उनके घर में तीन दिन रुका था. जिससे उसकी उनसे जान-पहचान हो गई थी. उसने सरकार के अधिकारियों के साथ पहचान बताई थी और कोई काम होने पर उसे बताने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंःयूट्यूब वीडियो से ट्रेनिंग लेकर नौकर ने मालिक के बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये
कुलदीप ने आगे बताया कि जून 2018 में हरियाणा पुलिस में सिपाही व सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली थी. उस दौरान आरोपी विशाल का उसके पास फोन आया था. आरोपी ने कहा था कि अपने लड़के का फार्म भरवा दो वो भर्ती करवा देगा. इस पर उसने अपने छोटे लड़के मोहित का सिपाही और उप-निरीक्षक का फार्म भरवा दिया था. इसके बाद आरोपी ने फोन करके पांच और लड़के लाने पर उसके बेटे का काम फ्री में करवाने का चालच दिया.
ये भी पढ़ेंःवीडियोः हरियाणा में 40 साल पुराने गुरुद्वारे का गुंबद जमींदोज, राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत
इसपर कुलदीप ने जिले के चुलयाना गांव निवासी बीरेंद्र, सामण निवासी मंजीत, ढुराना निवासी सचिन, जुआं निवासी रेनु और घड़वाल निवासी दीपक से बात की. इस पर पांचों रुपये देकर भर्ती होने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद आरोपी ने कहा कि प्रत्येक के 8 लाख रुपये लगेंगे और आधे पैसे पहले देने होंगे. इस पर कुलदीप ने कुछ समय बाद आरोपी को 20 लाख रुपये दे दिए. भर्ती नही होने पर कुलदीप ने जब पैसे मांगे तो आरोपी ने मना कर दिया और जेल भेजवाने की धमकी दे रहा है. पीडित द्वारा शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.