हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में फिर फूटा कोरोना बम, गुरुवार को मिले 62 नए मरीज - सोनीपत कोरोना अपडेट

सोनीपत जिले में गुरुवार को कोरोना के 62 नए मरीज सामने आए. इन नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब 3157 हो गई है.

62 new corona case found in sonipat
गुरुवार को सोनीपत में मिले कोरोना के 62 नए मरीज

By

Published : Aug 6, 2020, 9:58 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है. जिले में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोरोना के 62 नए मरीज मिले. जिसमें से 17 महिला मरीज हैं. जिले में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब 3157 हो गई है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में गुरुवार शाम तक कोविड-19 के 62 नये पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं. उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है. जिले में मिले नये पॉजिटिव मरीज शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. उनकी भी कोरोना जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:नए विधायकों के लिए रखा गया ट्रेनिंग प्रोग्राम, फिर उठा अफसरों द्वारा बात ना सुनने का मुद्दा

बता दें कि, गुरुवार को हरियाणा में कोरोना के 755 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब तक कुल 39 हजार 303 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं 458 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से जिंदगी गवां चुके हैं. गुरुवार तक प्रदेश में 32 हजार 640 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में गुरुवार शाम तक 6 हजार 205 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details