हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: 470 किलोमीटर साइकिल चलाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे 60 साल के दिलबाग सिंह - कृषि कानून प्रदर्शन न्यूज

किसान दिलबाग सिंह ने तरनतारन से दिल्ली पहुंचने के लिए तीन दिन साइकिल पर सफर किया है. वो सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल लोगों के बच्चों टॉफियां बांट रहे हैं.

60-year-old-dilbag-singh-reached-at-singhu-border-riding-470-km-cycle-said-i-will-go-to-delhi-by-bicycle
470 किलोमीटर साइकिल चलाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे 60 साल के दिलबाग सिंह

By

Published : Jan 11, 2021, 10:46 AM IST

सोनीपत:तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सोनीपत सिंघु बॉर्डर से ईटीवी भारत रोजाना किसानों के आंदोलन के अलग-अलग तस्वीरें आपको दिखा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब के तरनतारन से दिलबाग सिंह नाम का एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साइकिल पर सवार होकर 470 किलोमीटर का सफर तय करके किसान आंदोलन में पहुंचा है और यहां मौजूद बच्चों को टॉफियां बांट रहा है.

30 दिनों से आंदोलन में डटे हुए हैं दिलबाग सिंह

किसान दिलबाग सिंह की उम्र लगभग 60 से ऊपर हो चुकी है. जिन्होंने तरनतारन से दिल्ली पहुंचने के लिए तीन दिन साइकिल पर सफर किया है. दिलबाग सिंह को दिल्ली पहुंचे हुए लगभग 29 से 30 दिन हो चुके हैं. वो सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल लोगों के बच्चों टॉफियां बांट रहे हैं.

ईटीवी भारत ने की किसान दिलबाग सिंह से खास बातचीत, देखिए वीडियो

'मैं 26 जनवरी को दिल्ली जरूर जाउंगा'

हमारी टीम से बातचीत के दौरान किसान दिलबाग सिंह ने कहा कि वो 26 जनवरी को दिल्ली जरूर जाएंगे, वो भी अपनी साइकिल पर. वो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को संदेश जाए कि वो इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लें.

ये पढ़ें-अंबाला की शिवानी ने 6 साल में तय किया रीजनल सिनेमा से हॉलीवुड तक का सफर, सुनिए खास बातचीत

किसान आंदोलन को हुए 47 दिन

बता दें कि सोमवार का दिन किसान आंदोलन का आज 47वां दिन है. नए कृषि कानून रद्द करने की अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. किसानों ने रविवार को 500 जत्थेबंदियों का डेटा तैयार किया था और वकील प्रशांत भूषण से 3 घंटे चर्चा चली थी. वहीं अब किसान लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि कृषि कानन वापस नहीं हुए तो वो 26 जनवरी को जबरन घुस जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details