सोनीपत:गांव रिंढ़ाणा में दुकान का शटर बंद कर खाना खाने घर गए दुकानदार के जाने के बाद एक ग्रामीण ने दुकान के ताले को तोड़कर नकदी और समान चोरी कर लिया. दुकानदार ने ग्रामीण का पीछा किया, लेकिन बारिश होने के कारण वो उसे पकड़ नहीं पाया. पुलिस ने दुकानदार के बयान पर एक नामजद सहित अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिंढ़ाणा गांव निवासी अमरदीप ने बताया कि उसने गांव में ही किरयाने की दुकान खोली है. दो दिन पहले वो शाम के करीब 8 बजे दुकान को बंद कर अपने घर पर खाना खाने के लिए गया था. जब वो घर से वापस आया तो उसे दुकान का शटर टूटा मिला और दुकान के अंदर रखा सामान और रुपये गायब मिले.
ये भी पढ़िए:बर्ड फ्लू को लेकर हिसार में अलर्ट, विदेशी पक्षियों की निगरानी के लिए 3 टीमें गठित