सोनीपत: खरखौदा शहर के पुराने बाजार में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना मे प्रयुक्त सुऐ भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पश करके जेल भेज दिया है.
बता दें कि गिरफ्तार सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अजीत, हर्ष, अंकित, नीरज और सागर के रूप में हुई है. सभी सोनीपत जिले के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार गत 19 जुलाई को हेमन्त नाम के शख्स ने खरखौदा थाने में शिकायत दी थी, कुछ युवकों ने उससे 20 लाख रुपये की मांग की है.