सोनीपत: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के 56 नये पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं. इनमें 18 महिला मरीज भी शामिल हैं. इनके जुड़ाव से जिला में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 8,458 हो गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव नये केस जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-23 सोनीपत में चार, मैन बाजार गोहाना में एक, रेलवे रोड़ गन्नौर में एक, अशोक नगर गन्नौर में तीन, पटेल नगर गन्नौर में एक, सेक्टर-15 सोनीपत में छ:, सिक्का कालोनी सोनीपत में दो, जैन बाग कालोनी सोनीपत में एक, मयूर विहार सोनीपत में एक, देव नगर में एक, राजेन्द्र नगर में एक, सेक्टर-12 सोनीपत में दो, सेक्टर-14 सोनीपत में तीन, उत्तम नगर गोहाना में दो, ओल्ड सब्जी मण्डी गोहाना में एक, कोट मोहल्ला में एक, इंडियन कालोनी में एक, सुजान सिंह पार्क में एक, मुरथल रोड़ सोनीपत में एक, सेक्टर-01 सोनीपत में एक तथा राजीव कालोनी में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
ग्रामीण क्षेत्र में खरखौदा के वार्ड-07 में एक, गांव रोहणा में एक, कथूरा में एक, एसके इंटरप्राईज रामनगर में चार, टेहा में तीन, बैंयापरु में एक, खिजरपुर अहीर में एक, वार्ड-12 खरखौदा में एक, वार्ड-04 खरखौदा में एक, बरोदा में एक तथा गांव लल्हेड़ी में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.