सोनीपत: खरखौदा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. उस सुसाइड नोट में खुदकुशी का कारणों का भी पता चला है.
बता दें कि ये मामला खरखौदा के शास्त्री नगर कॉलोनी का है, जहां पर 55 साल के प्रदीप नाम के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हत्या का कारण उसकी बीमारी को लेकर बताया जा रहा है. सुसाइड नोट में लिखा है कि वो काफी लंबे समय से बीमार था. बीमारी के कारण तनाव में रहने के कारण व्यक्ति ने आत्महत्या की है.
55 साल के व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, देखें वीडियो थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे खरखौदा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुँची पुलिस टीम और एफएस एल की टीम ने सबूत जुटाए और जिस कमरे में प्रदीप ने फांसी लगाई थी उसी कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला.
ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, करते थे ऑनलाइन ठगी
जिसमे लिखा था कि मैं अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं. बता दे कि प्रदीप काफी समय से खरखौदा बस स्टैंड के सामने परचून की दुकान किए हुए था. लगभग 7 महीने पहले उसे लकवे की शिकायत हो गई थी. जिससे वो मानसिक रूप से परेशान रहता था और अपने घर की छत में लगे पंखे के हुक में रस्सी से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.