हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 55 नए केसों के साथ आंकड़ा हुआ 3293 - सोनीपत कोरोना अपडेट

सोनीपत में रविवार को कोरोना के 55 नए मामले सामने आए. जिले में अब कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3293 हो गई है.

55 new corona positive cases registered in sonipat
रविवार को सोनीपत में मिले कोरोना के 55 नए मरीज

By

Published : Aug 9, 2020, 9:43 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. हर दिन दर्जनों नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए. रविवार को पाए गए कोरोना के नए मरीजों में से 18 मरीज महिला हैं. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब 3293 हो गई है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में आए कोरोना के नए मामले शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. ताकि उनकी भी कोरोना जांच कराया जा सके.

बता दें कि, हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े हैं. रविवार को सूबे में कोरोना के 792 नए मरीज मिले. वहीं 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. अब हरियाणा में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 41 हजार पार हो गई है. जिसमें से 34 हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:रविवार को प्रदेश में मिले 792 नए कोरोना केस, 9 मरीजों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details