सोनीपत: जिले में कोरोना जानलेवा होते जा रहा है. शनिवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं 51 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 48 हो गया है.
सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि शनिवार को हुई कोरोना की पहली मौत गोहाना के मेन बाजार निवासी 60 साल के अर्जून की हुई. वहीं दूसरी मौत खेड़ मनाजात गांव की रीना की हुई है. रीना की उम्र महज 30 साल थी.
श्याम लाल पूनिया ने बताया कि शनिवार शाम तक दर्ज किए गए कोरोना के 51 नए मरीजों में 18 महिला मरीज हैं. उन्होंने बताया कि नए मरीजों को लेकर अब जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8509 हो गया है.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव नये केस जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले आदर्श नगर सोनीपत में पाए गए हैं, यहां कोरोना के छ: नए मामलों की पुष्टि हुई है. उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न गावों में कोरोना के कुल 15 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें:सोनू सूद ने फिर की मोरनी के बच्चों की मदद, खराब नेटवर्क के चलते गांव में लगवाया मोबाइल टावर