हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बेहाल, 71 में से चल रही हैं सिर्फ 51 बसें - गोहाना में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था खराब

गोहाना के लोगों को ट्रांसपोर्ट को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गोहान सब डिवीजन में 90 गांव पड़ते हैं, जिनके लिए सरकार की ओर से करीब 71 बसें दी गई हैं, लेकिन इनमें से मात्र 51 बसे हीं चल रही हैं.

gohana bus depot
gohana bus depot

By

Published : Feb 8, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 9:14 AM IST

सोनीपत:गोहाना ईटीवी की खबर पर मुहर लगाते हुए गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा गोहाना में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था खराब है. हरियाणा रोडवेज की पहले कुल 71 बसें गोहाना सब डिपो में थीं, जो अब घटकर 51 रह गई हैं. उनमें से भी 20 गाड़ियां जुगाड़ बाजी से चल रही हैं.

गोहान सब डिवीजन में 90 गांव

गांव के जितने भी रूट हैं, उन पर बसें कम हैं. जिससे आम यात्री को एक ही बस में ज्यादा भीड़ में सफर करना पड़ रहा है. गोहाना सबडिवीजन में 90 गांव पड़ते हैं. जिनमें से कुछ गांव में तो बसें जाती ही नहीं हैं. बसें कम होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गोहाना की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था

गोहाना की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था

गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि आसपास के गांवों में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बहुत ही खराब हो चुकी है. लोगों का कहना है कि गांव के रूट पर बसें बहुत ही कम चलती हैं. जिससे गांववासियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

विधायक जगबीर ने कहा कि गोहाना में पहले कुल 71 बसें सब डिपो में होती थी, लेकिन अब घटकर 51 रह चुकी हैं. उनमें से भी 20 बसें जुगाड़ बाजी से चल रही हैं. 31 बसें पानीपत-सोनीपत-जींद-रोहतक के रूट पर चलती हैं.

गोहाना सब डिवीजन में 90 के करीब गांव हैं. जिनमें से कुछ गांव में तो बस जाती ही नहीं है. वहीं कुछ गांव में बसे एक या दो बार चक्कर लगाती है. जबकि प्राइवेट बस वाले पास होल्डर छात्रा और बुजुर्ग आदमी को बैठाते नहीं है. जिससे आम जनता परेशान हो रही है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details