सोनीपत: गोहाना में गुरुवार देर रात को जींद रोड फ्लाई ओवर के नीचे 50 साल के व्यक्ति का शव मिला. शव खून से लथपथ था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की हत्या तेजधार हथियार और ईंट से पीट-पीटकर की गई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि देर रात जींद फ्लाई ओवर के नीचे डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली थी मौके पर जाकर देखा तो फिर 50 साल के व्यक्ति की बाल काटने वाली कैंची और ईंट से पीट-पीटकर हत्या की गई थी.