हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी 50 हजार रुपये और एक बाइक लेकर फरार

शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर युवक से 50 हजार रुपये की नकदी और एक बाइक लूटने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने थाना गन्नौर में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

50 thousand rupees and a bike robbery case in Gannaur
शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी 50 हजार रुपये और एक बाइक लेकर फरार

By

Published : Jun 27, 2020, 12:57 PM IST

सोनीपत: गन्नौर नगरपालिका रोड पर एक युवक को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे 50 हजार रुपये और एक बाइक लूट लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने गन्नौर पुलिस को तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 जून को वो रात के समय नगरपालिका रोड पर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के निकट बैठकर शराब पी रहा था.

इस दौरान तीन युवक वहां आए और उसके साथ शराब का पीने लगे. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उन लोगों ने उसकी शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिससे बाद वो बेसुध होकर वहां गिर गया. जिसके बाद तीनों युवकों उसकी जेब से 50 हजार रुपये और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. सुबह जब वो होश में आया तो उसकी बाइक और 50 हजार रुपये गायब थे. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी.

ये भी पढ़िए:पानीपत में डिवाइडर से टकराई वोल्वो बस, 40 घायल, 7 यात्रियों की हालत गंभीर

वहीं जांच अधिकारी एएसआई सतबीर ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है. जल्द ही आरोपितों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details