सोनीपत: गन्नौर नगरपालिका रोड पर एक युवक को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे 50 हजार रुपये और एक बाइक लूट लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने गन्नौर पुलिस को तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 जून को वो रात के समय नगरपालिका रोड पर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के निकट बैठकर शराब पी रहा था.
इस दौरान तीन युवक वहां आए और उसके साथ शराब का पीने लगे. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उन लोगों ने उसकी शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिससे बाद वो बेसुध होकर वहां गिर गया. जिसके बाद तीनों युवकों उसकी जेब से 50 हजार रुपये और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. सुबह जब वो होश में आया तो उसकी बाइक और 50 हजार रुपये गायब थे. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी.