हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: इस सीजन साइलो गोदाम में रखा जाएगा 50 मैट्रिक टन गेहूं - एफसीआई गेहूं स्टोरेज गोदाम

गोहाना में रेलवे की जमीन पर बनाए गए साइलो गोदाम को एफसीआई (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने किराए पर लिया है. इस गोदाम में अब एफसीआई इस सीजन के गेहूं को रखा जाएगा.

50-metric-ton-of-wheat-to-be-kept-in-silo-godown-in-mohana-village-of-gohana
इस सीजन साइलो गोदाम में रखा जाएगा 50 मैट्रिक टन गेहूं

By

Published : Mar 22, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 4:11 PM IST

गोहाना: जिला सोनीपत के मोहाना गांव में साइलो गोदाम बना हुए हैं. जिसे एफसीआई ने किराए पर लिया है और इस सीजन में गेहूं की खरीद करने के बाद साइलो गोदाम में अपने गेहूं रखेंगे. इसका ट्रायल करने के लिए एफसीआई ने 10 हजार बैग साइलो गोदाम में भेजने का भी फैसला लिया है.

एफसीआई मैनेजर डीके सिंह नडीयाल ने बताया कि, साइलो गोदाम मोहाना में बनाया गया है, जिसके क्षमता 50 हजार मेट्रिक टन है. गोहाना वेयरहाउस से टेस्टिंग के लिए 10 हजार बैग साइलो गोदाम में भेजे जाएंगे. हमने इस को किराए पर लिया है हमारे पास के स्पेस कम हो गया है, मोहाना गांव में जो साइलो गोदाम बना है उसमें 10 लाख बैग की क्षमता है. एफसीआई के पास स्पेस ज्यादा होगा तो वह खरीद भी ज्यादा करेगी.

सीजन साइलो गोदाम में रखा जाएगा 50 मैट्रिक टन गेहूं, देखिए वीडियो

ये भी पढे़ं-दुष्यंत चौटाला के होली मिलन कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

बता दें कि साइलो गोदाम में खाद्यान बिल्कुल सुरक्षित रहता है. वहां पर खराब होने की संभावना कम है. मुहाना रेलवे स्टेशन के पास होने के कारण ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी उसमें बचेगा.

ये भी पढे़ं-रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को बताया दलित विरोधी, सीएम ने दिया जवाब

Last Updated : Mar 22, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details