गोहाना: जिला सोनीपत के मोहाना गांव में साइलो गोदाम बना हुए हैं. जिसे एफसीआई ने किराए पर लिया है और इस सीजन में गेहूं की खरीद करने के बाद साइलो गोदाम में अपने गेहूं रखेंगे. इसका ट्रायल करने के लिए एफसीआई ने 10 हजार बैग साइलो गोदाम में भेजने का भी फैसला लिया है.
एफसीआई मैनेजर डीके सिंह नडीयाल ने बताया कि, साइलो गोदाम मोहाना में बनाया गया है, जिसके क्षमता 50 हजार मेट्रिक टन है. गोहाना वेयरहाउस से टेस्टिंग के लिए 10 हजार बैग साइलो गोदाम में भेजे जाएंगे. हमने इस को किराए पर लिया है हमारे पास के स्पेस कम हो गया है, मोहाना गांव में जो साइलो गोदाम बना है उसमें 10 लाख बैग की क्षमता है. एफसीआई के पास स्पेस ज्यादा होगा तो वह खरीद भी ज्यादा करेगी.