हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब सोनीपत के गुमड़ गांव में जहरीली शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक - जहरीली शराब मामला सोनीपत

सोनीपत के गुमड़ गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों की हालत नजुक बनी हुई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

5 people died in Gumad village due to poisonous liquor in sonipat
जहरीली शराब के सेवन से गुमड़ गांव के 5 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत नाजुक

By

Published : Nov 5, 2020, 10:07 PM IST

सोनीपत: जिले में शराब पीने के चलते होनी वाली मौतों का सिलसिला जारी है. वीरवार को गन्नौर के गुमड गांव में अचानक 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था. मामले की सूचना मिलते ही गन्नौर के एसडीएम सुरेंद्रपाल व डीएसपी जोगेंद्र राठी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

अचानक खराब हुई तबीयत

जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने मंगलवार व बुधवार शाम को शराब पी थी. जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. सभी को पेट में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. इसके बाद उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज वे निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया. वीरवार देर शाम तक गुमड़ गांव के सुरेश, जयपाल, प्रदीप, राकेश, सुरेंद्र की मौत हो गई. राकेश व सुरेंद्र का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है.

गांव में खुले में बिकती है शराब

इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में खुले में अवैध रूप से शराब बेचने का सिलसिला काफी दिनों से जारी है. जब गांव के 5 लोगों की अचानक शराब के सेवन से मौत हो गई है और 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. तो लोगों की आंखे खुली है.

बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.

जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है. हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने इस घटना पर दुख जताते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब माफिया पूरे जोरों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है.

ये भी पढ़ें:सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 30 की हो चुकी है मौत

ये भी पढ़ें:खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:सोनीपत में जहरीली शराब से 5 दिन में 25 लोगों की मौत ! श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

जहरीली शराब पीने की वजह से जिस तरह से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं, अंदेशा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जिससे पता चलता है कि प्रदेश में नकली शराब बेचने वालों का नेटवर्क बढ़ चुका है. लॉकडाउन के दौरान भी पानीपत और सोनीपत में अवैध शराब की तस्करी की खबरें सामने आई थीं, ऐसे में अब शराब पीने वाले की मौतें ये साबित करती हैं कि प्रदेश में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग नकली शराब के कारोबार पर नकेल कसने में कमजोर साबित हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब मामला: 7 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज और 7 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details