सोनीपत: जिले में शराब पीने के चलते होनी वाली मौतों का सिलसिला जारी है. वीरवार को गन्नौर के गुमड गांव में अचानक 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था. मामले की सूचना मिलते ही गन्नौर के एसडीएम सुरेंद्रपाल व डीएसपी जोगेंद्र राठी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
अचानक खराब हुई तबीयत
जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने मंगलवार व बुधवार शाम को शराब पी थी. जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. सभी को पेट में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. इसके बाद उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज वे निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया. वीरवार देर शाम तक गुमड़ गांव के सुरेश, जयपाल, प्रदीप, राकेश, सुरेंद्र की मौत हो गई. राकेश व सुरेंद्र का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है.
गांव में खुले में बिकती है शराब
इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में खुले में अवैध रूप से शराब बेचने का सिलसिला काफी दिनों से जारी है. जब गांव के 5 लोगों की अचानक शराब के सेवन से मौत हो गई है और 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. तो लोगों की आंखे खुली है.
बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.