हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मिले 47 नए कोरोना पॉजिटिव केस, एक साल का बच्चा भी मिला संक्रमित

कोरोना वायरस के मामले सोनीपत में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को तो एक ही दिन में जिले में 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ सोनीपत में कोरोना के मरीजों की संख्या 424 हो गई है.

sonipat corona update
sonipat hospital

By

Published : Jun 7, 2020, 8:16 PM IST

सोनीपत: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को सोनीपत में एक दिन में 47 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 424 पहुंच गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिला उपायुक्त ने यह जानकारी दी.

सोनीपत में फिर बढ़ रहे हैं मामले

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उन क्षेत्रों में विशेष रूप से नये पॉजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं जहां पहले से कोई पॉजिटिव केस मिला हो. ऐसे में लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए.

नए पॉजिटिव मामलों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि नए मामले शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिले हैं. इनमें महिला व पुरुष मरीज शामिल हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत टीडीआई सिटी कुंडली में फिर से नए पॉजिटिव केस मिले हैं. टीडीआई सिटी में एक ही परिवार में तीन केस मिले हैं, जिनमें एक मात्र एक वर्ष का बच्चा भी शामिल है. इस बच्चे के माता-पिता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शनिवार को मिले 355 नए कोरोना संक्रमित, अब एक्टिव केस 2648

शहरी क्षेत्र के अन्य मामलों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि दिल्ली कैंप में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. सेक्टर-12 में भी एक 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. प्रगति नगर में एक पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें पिता की आयु 37 वर्ष तथा पुत्र की आयु 15 वर्ष है. बतरा कॉलोनी में एक 35 वर्षीय युवक तथा पंचम नगर में एक 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सोनीपत की झुग्गी बस्ती में एक 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है. सुंदर सांवरी इलाके में भी एक 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

वहीं गोविंद कॉलोनी में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें एक 53 वर्षीय महिला तथा एक 12 वर्षीय लड़का और एक 19 वर्षीय युवक शामिल हैं. साथ ही गोविंद नगर में एक 22 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है. हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भी एक 42 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है. इसके अलावा सेक्टर-23, सेक्टर-15, तारा नगर, विकास नगर, जनता कॉलोनी, गोहाना मंडी में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में फाजिलपुर, प्याऊ मनियारी, नाथूपुर, मेंहदीपुर, गांव राठधना, लिवान, बागडू गांव, मंडोरा, गांव हरसाना कलां, पीएचसी जाखौली, बहालगढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि गैर जरूरी होने पर घर से बाहर ना निकले और मास्क जरूर पहनें.

ये भी पढ़ें-HSSC ने जारी किया जूनियर इंजीनियर (सिविल) की परीक्षा का रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details