हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: 21 सालों में पकड़ी गई अवैध शराब की 4500 पेटियों को किया गया नष्ट - haryana liquor destroyed

राई थाना पुलिस ने साल 1999 से लेकर 2020 तक 26 मामलों में करीब 4500 के आसपास शराब की पेटियां को जप्त किया था. इन सभी पेटियों को नष्ट कर दिया गया.

haryana liquor destroyed
haryana liquor destroyed

By

Published : Jan 14, 2021, 7:24 PM IST

सोनीपत: गुरुवार को राई थाना पुलिस ने 21 वर्ष के दौरान 26 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब की 4,500 पेटियों को नष्ट कर दिया. ये पुरी कार्रवाई सोनीपत एसपी निकिता खट्टर और नायब तहसीलदार वेद प्रकाश की निगरानी में हुई.

अवैध शराब की 4500 पेटियों को किया गया नष्ट, देखें वीडियो

सोनीपत के राई थाना पुलिस ने साल 1999 से लेकर 2020 तक 26 मामलों में करीब 4500 के आसपास शराब की पेटियां को जप्त किया था. सोनीपत एसपी नितिका खट्टर और तहसीलदार की देखरेख में इन सभी पेटियों को नष्ट कर दिया गया. इस पूरी कार्रवाई में 3 दिन लगे.

ये भी पढे़ं-अगर जेजेपी सरकार से अलग हुई तो भूपेंद्र हुड्डा सीएम बन जाएंगे- दिग्विजय चौटाला

सोनीपत एसपी निकिता खट्टर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस ने वर्ष 1999 से लेकर 2020 तक जितनी भी शराब पकड़ी थी उसको नष्ट करने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details