सोनीपत: गुरुवार को राई थाना पुलिस ने 21 वर्ष के दौरान 26 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब की 4,500 पेटियों को नष्ट कर दिया. ये पुरी कार्रवाई सोनीपत एसपी निकिता खट्टर और नायब तहसीलदार वेद प्रकाश की निगरानी में हुई.
सोनीपत के राई थाना पुलिस ने साल 1999 से लेकर 2020 तक 26 मामलों में करीब 4500 के आसपास शराब की पेटियां को जप्त किया था. सोनीपत एसपी नितिका खट्टर और तहसीलदार की देखरेख में इन सभी पेटियों को नष्ट कर दिया गया. इस पूरी कार्रवाई में 3 दिन लगे.