हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में फिर फूटा कोरोना बम, रविवार को मिले 43 नए मरीज - sonipat corona active patient

रविवार को सोनीपत जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों को मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सोनीपत में रविवार को मात्र 62 मरीज ठीक हुए हैं.

43 new corona positive cases found in sonipat on sunday
सोनीपत कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 26, 2020, 10:08 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को भी सोनीपत में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी. उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 के नए मामले ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार को सोनीपत में कोरोना वायरस के 43 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें करीब 11 महिला मरीज भी शामिल हैं. नए मरीजों के जुड़ाव से जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 791 हो गया है. उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.

शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज

  • हैप्पी चाईल्ड स्कूल सोनीपत में एक मरीज
  • मयूर विहार में एक मरीज
  • जीवन नगर में एक मरीज
  • विकास नगर में दो मरीज
  • सेक्टर-15 में एक मरीज
  • ऋषि नगर सोनीपत में एक मरीज
  • टीएमबी कंपनी सोनीपत में आठ मरीज
  • चिंतपुर्णीम कॉलोनी में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है.

ये भी पढ़ें-कारगिल दिवस विशेष: जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम

सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज

  • गांव चिरस्मी में एक मरीज
  • गांव पीपली खेड़ा में एक मरीज
  • 469 एचएसआईआईडीसी बड़ी में सात मरीज
  • खरखौदा के वार्ड नंबर-06 में चार मरीज
  • शिव मंदिर के नजदीक गांव मोहम्मदाबाद में एक मरीज
  • बड़ी में एक मरीज
  • अशोक नगर गन्नौर में दो मरीज
  • गांव सनपेड़ा में दो मरीज
  • गोहाना मुख्य बाजार में एक मरीज
  • कुंडली में एक मरीज
  • गन्नौर में एक मरीज
  • गांव बागडू में एक मरीज
  • गांव रूखी में एक मरीज
  • उत्तम नगर गोहाना में एक मरीज
  • गांव लल्हेड़ी में दो मरीज कोरोना मिले हैं

इन मरीजों के मिलने से सोनीपत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 494 हो गई है. रविवार को सोनीपत जिले में 62 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकरव होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 217 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details