हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गर्मी बढ़ते ही बढ़ने लगी पानी की मांग, सोनीपत के कई गांवों में गहराया पेयजल संकट - सोनीपत गांव बुटाना पेयजल समस्या

बरोदा विधानसभा के गांव बुटाना की आबादी करीब 12 हजार है. जिनमें से गांव के 40 प्रतिशत ग्रामीणों को सरकारी योजना के तहत अभी तक पानी नहीं मिल रहा है.

40% villagers are not getting drinking water in Butana village of Baroda constituency
बरोदा विधानसभा के बुटाना गांव में 40% ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

By

Published : Jun 8, 2021, 10:04 AM IST

सोनीपत:जिले में लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी भी बढ़ती जा रही है. बढ़ती गर्मी के साथ ही अब लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में भी बरोदा विधानसभा(Baroda constituency) के गांव बुटाना में 40 प्रतिशत ग्रामीणों को सरकारी योजना के तहत अभी तक पानी नहीं मिल रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि हम कई बार जन स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा कर परेशान हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग प्राइवेट वॉटर सप्लायर से प्रतिदिन 20 रुपए से लेकर 30 रुपए में 10 लीटर का कैंपर खरीद कर पानी पी रहे हैं.

बरोदा विधानसभा के बुटाना गांव में 40 फीसदी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना

बता दें कि ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या(problem of drinking water) को लेकर एसडीएम से मुलाकात की है. गांव बुटाना की एक महिला ने बताया कि गांव में ऊंचाई पर मकान हैं. गांव में सरकारी योजना के तहत पाइप लाइन भी डाली गई है. लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं मिले हैं. प्राइवेट पानी की लाइन डाली हुई है वह कभी चलती है कभी नहीं चलती है.

ये भी पढ़ें:गोहाना: पेयजल किल्लत से परेशान गांव गंगाना के ग्रामीणों ने जलघर पर जड़ा ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details