सोनीपत: बीपीएस मेडिकल कोविड-19 वायरस का सेंटर बनाए जाने के बाद कुछ मरीजों को जाने में डर लग रहा है कि वहां पर वायरस की चपेट में ना आ जाएं, लेकिन कोविड-19 का बिल्कुल अलग वार्ड बना रखा है.
यहां पर मरीज बेफिक्र होकर अपना इलाज करा सकते हैं, क्योंकि यहां पर चार ओपीडी कोविड-19 वायरस के सेंटर बनाए जाने के बाद भी रेगुलर काम कर रहे हैं. जिनमें सभी डॉक्टर बैठकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मरीज लगातार अब अपना इलाज कराने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं.