हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: बीपीएस में कोविड-19 वार्ड के अलावा चल रही हैं 4 OPD - sonipat coronavirus

गोहाना के बीपीएस मेडिकल कॉलेज में चार ओपीडी सही से चल रही है. कोविज-19 के लिए यहां अलग वार्ड बनाया गया है. उसके अलावा यहां मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं.

गोहाना: बीपीएस में कोविड-19 वार्ड के अलावा चल रही हैं 4 OPD
गोहाना: बीपीएस में कोविड-19 वार्ड के अलावा चल रही हैं 4 OPD

By

Published : May 2, 2020, 10:45 AM IST

Updated : May 18, 2020, 12:25 AM IST

सोनीपत: बीपीएस मेडिकल कोविड-19 वायरस का सेंटर बनाए जाने के बाद कुछ मरीजों को जाने में डर लग रहा है कि वहां पर वायरस की चपेट में ना आ जाएं, लेकिन कोविड-19 का बिल्कुल अलग वार्ड बना रखा है.

यहां पर मरीज बेफिक्र होकर अपना इलाज करा सकते हैं, क्योंकि यहां पर चार ओपीडी कोविड-19 वायरस के सेंटर बनाए जाने के बाद भी रेगुलर काम कर रहे हैं. जिनमें सभी डॉक्टर बैठकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मरीज लगातार अब अपना इलाज कराने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं.

बीपीएस मेडिकल महिला कॉलेज की डायरेक्टर रेनू गर्ग ने बताया कि चार मेडिकल ओपीडी चल रही हैं. रेगुलर मरीजों को देखने के लिए डॉक्टरों की व्यवस्था भी प्रॉपर तरीके से की गई है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 वायरस का बीपीएस मेडिकल खानपुर को सेंटर बनाए जाने के बाद अभी यहां पर 4 ओपीडी चल रही हैं. जिसमें जनरल मेडिसिन, गायनी, ऑप्स रिस्पेक्टरी मेडिसन, पीडायरिक्स मेडिसिन. इन 4 मरीजों की ओपीडी लगातार बीपीएस मेडिकल खानपुर में चल रही है.

Last Updated : May 18, 2020, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details